सब्मेटिव असेसमेंट वन परीक्षा का परिणाम घोषित

उवि बाघमारा में नर्सरी से दशम वर्ग तक का सब्मेटिव असेसमेंट वन परीक्षा 2025-26 का परिणाम घोषित हुआ.

By ANUJ SINGH | October 18, 2025 8:56 PM

जयनगर. वंशी गोप मेमोरियल एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सीबीएसइ से संचालित आदर्श शिशु प्लस टू उवि बाघमारा में नर्सरी से दशम वर्ग तक का सब्मेटिव असेसमेंट वन परीक्षा 2025-26 का परिणाम घोषित हुआ. प्राचार्य प्रो दशरथ प्रसाद राणा एवं निदेशक रामदेव प्रसाद यादव ने प्रकाशित किया. प्रोफेसर श्री राणा ने कहा कि परीक्षा का परिणाम विद्यार्थियों के लिए एक दर्पण की तरह होता है. उन्होंने समय पर परिणाम घोषित करने पर शिक्षकों को धन्यवाद दिया. मौके प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आनेवाले विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया. प्रथम नीलेश, अनिमेष, आशा, केशव, मुनीबा, आकांक्षा, द्वितीय मंजीत, ऋषि, अन्नु, खुश्बू, चांदनी, तृतीय आदर्श नमन, पम्मी, कोमल, राजनंद रहे. मौके पर उप-प्राचार्य लक्ष्मण चंद्र यादव, महेश्वर पांडेय, श्याम सुंदर यादव, विनोद यादव, पिंटू कुमार पांडेय, सिकेंद्र यादव, प्रकाश यादव, सुजीत राज, महेश यादव, शंकर दास, रंजीत सिंह, सुभाष चंद्र, सतीश कुमार, विक्रम पांडेय, विरेंद्र यादव, प्रियंका कुमारी, अन्नु कुमारी, श्वेता कुमारी, सकलदेव साव, महानंद राणा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है