फुलवरिया में पत्थर व्यवसायी को मारी गोली, स्थिति गंभीर

फुलवरिया निवासी पत्थर व्यवसायी संतोष मेहता पर गुरुवार की शाम करीब 6.30 बजे अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की.

By ANUJ SINGH | October 3, 2025 8:37 PM

मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के फुलवरिया निवासी पत्थर व्यवसायी संतोष मेहता पर गुरुवार की शाम करीब 6.30 बजे अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग की. इस घटना में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के समय संतोष अपने एक मित्र के साथ चबूतरा पर बैठे थे. गोली उनके गर्दन में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल कोडरमा ले जाया गया. वहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर रांची रेफर कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी शशिभूषण कुमार पहुंचे व मामले की छानबीन की. सूत्रों की मानें तो दो लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इधर, घटना के बाद घायल संतोष मेहता के पुत्र राजकुमार मेहता ने नवलशाही थाना में आवेदन देते हुए नौ लोगों पर हत्या की नीयत से वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है. इनमें लालमोहन मेहता, रघुनंदन मेहता, श्रीकांत भारती, शिवनंदन मेहता (सभी के पिता-स्व कृष्णा लाल मेहता) तथा सुरेंद्र सिंह, परमेश्वर सिंह (दोनों के पिता-टिपन सिंह) के अलावा लखन सिंह (पिता-स्व सरयू सिंह), जितेंद्र साव (पिता-संतोष साव) तथा नीरज कुमार (पिता- भोला मेहता) के नाम शामिल हैं. उन्होंने बताया कि शूटर के माध्यम से पिता की हत्या की साजिश रची गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है