समाजसेवी नंदलाल को पितृ शोक
वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं.
जयनगर. प्रखंड के गोदखर निवासी समाजसेवी नंदलाल प्रसाद वर्णवाल के पिता 92 वर्षीय रामेश्वर मोदी का निधन हो गया. वह अपने पीछे भरापूरा परिवार छोड़ गये हैं. उनका अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया. उनके निधन पर पासवा जिलाध्यक्ष डॉ बीएनपी वर्णवाल, समाजसेवी सुरेंद्र भाई मोदी, पूर्व मुखिया अर्चना कुमारी, प्रभात कुमार राम, संजय तरवे, भुवनंदन मोदी, राधेश्याम, डॉ विक्रम सिंह, अरविंद सिंह, सदानंद मोदी, सुशीला झा, सिकंदर मोदी, संतोष मोदी, पिंटू मोदी, द्वारिका राणा, शैलेंद्र कुमार, भागीरथ रविदास, नाराश्यण मोदी, अनिल कुमार आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की है.
सतगावां में बिरहोर की मौत
सतगावां. अंबाबाद पंचायत अंतर्गत खवासडीह बिरहोर टोला में बुधवार की रात 32 वर्षीय युवक जितेंद्र बिरहोर (पिता पूरन बिरहोर) की मौत हो गयी. वह कुछ दिनों से बीमार था. बुधवार की रात में वह मछली व चावल खाकर सोने चला गया. कुछ घंटे के बाद उसे दस्त-उल्टी होने लगी. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ ओम प्रकाश बड़ाइक ,पंचायत सचिव पिंटू कुमार, स्थानीय पंसस प्रतिनिधि दिवाकर कुमार, मुखिया प्रतिनिधि मनीष कुमार मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बीडीओ श्री बड़ाइक ने परिजनों को राशन व आर्थिक सहयोग किया. साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
