कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र शुरू

कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र का शुभारंभ सोमवार को हो गया.

By ANUJ SINGH | September 22, 2025 8:42 PM

कोडरमा बाजार. मां शैलपुत्री की स्तुति और कलश स्थापना के साथ ही शारदीय नवरात्र का शुभारंभ सोमवार को हो गया. जिले के विभिन्न क्षेत्रों के पूजा पंडालों और देवी मंडपों में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धा और भक्ति के साथ कलश स्थापना कर आदिशक्ति मां दुर्गा की पहले रूप शैलपुत्री का पूजन विधि विधान से किया गया. पूरे क्षेत्र में भक्ति की बयार बहने लगी. लोगों में दुर्गोत्सव का उमंग छा गया. वहीं बाजार में चहल पहल शुरू हो गयी. पूजा को लेकर पूजन सामग्री की दुकानों समेत कपड़े की दुकानों में भीड़ लगी रही. कोडरमा बाजार सार्वजनिक दुर्गा मंडप में आचार्य मुकेश पांडेय, सहदेव पांडेय और परमेश्वर पांडेय ने मां की प्रथम स्वरूप की पूजा-अर्चना की. इधर, दुर्गा पूजा को लेकर पूजा कमेटियों के पदाधिकारियों के नेतृत्व में प्रतिमा निर्माण, पंडाल निर्माण और विद्युत सज्जा का कार्य युद्धस्तर से जारी है. पूजा को लेकर अन्य तैयारियां की जा रही है. नगर प्रशासक की निगरानी में साफ-सफाई अभियान: पूजा को देखते हुए नगर पंचायत के नगर प्रशासक शंभु प्रसाद कुशवाहा स्वयं अपनी निगरानी में शहर के विभिन्न इलाकों में साफ-सफाई करा रहे हैं. पूजा पंडालों के आसपास की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा स्ट्रीट की मरम्मत का काम भी जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है