ग्रिजली कॉलेज में सात दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन
शिक्षण यात्रा की मजबूत शुरुआत है उन्मुखीकरण कार्यक्रम
शिक्षण यात्रा की मजबूत शुरुआत है उन्मुखीकरण कार्यक्रम कोडरमा. ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में आयोजित सात दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का समापन हो गया. कार्यक्रम के प्रथम सत्र में महाविद्यालय के एलुमनी अरुण कुमार दास ने विशेष व्याख्यान सत्र के अंतर्गत प्रकरण भारतीय ज्ञान परंपरा के मूल्यों, उपयोगिता एवं महत्ता से अवगत कराया एवं पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक गतिविधियों से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया.द्वितीय सत्र में महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने विषय एक शिक्षक की विभिन्न भूमिकाएं पर अपने विचार प्रस्तुत किये. कार्यक्रम में फीडबैक एवं अनुभव साझा सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें सात दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का फीडबैक एवं उक्त कार्यक्रम से संबंधित अपना अनुभव साझा किया. महाविद्यालय के प्राचार्य ने कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम शिक्षण यात्रा की मजबूत शुरुआत है. यह कार्यक्रम प्रशिक्षुओं को एक प्रभावशाली एवं सशक्त शिक्षक बनने की दिशा में मार्गदर्शन करता है. मौके पर बीएड सत्र 2025- 27 के सभी प्रशिक्षु दीपक कुमार, सोनिया कुमारी, विकास कुमार, सुधा कुमारी, सिकंदर कुमार, प्रियंका कुमारी, मनीष कुमार, सपना कुमारी, बिनोद कुमार, रितिका कुमारी, विश्वजीत राज, प्रतिभा कुमारी, योगेंद्र कुमार, पूजा कुमारी, लवजीत कुमार, ज्योति यादव, अनिल कुमार, मनीषा, अरुण कुमार पाण्डेय, शबनम प्रवीण, पवन पंडित, सूरज कुमार, नंदनी कुमारी, बबीता, आयूष कुमार, समीना प्रवीण, मनोरंजन कुमार, प्रिया कुमारी, उर्मिला कुमारी, ललिता कुमारी, कविता कुमारी, रवीना रंजन, मुनिता कुमारी, साक्षी कुमारी, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, पवन कुमार के अलावे सभी सहायक प्राध्यापक डॉ रविकांत तिवारी, डॉ पंकज कुमार पाण्डेय, डॉ पवन कुमार, स्वर्ण सिंह, अवधेश कुमार यादव, डॉ पूजा कुमारी, डीएलएड विभागाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह, डीएलएड समन्वयक खुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल दास, सीताराम यादव, चुन्नु कुमार सहित सभी शिक्षकेतर कर्मचारी सूचित कुमार, दीपक कुमार पाण्डेय, आलम मुख्तार, सुधीर साव, विवेक कुमार आदि मौजूद थे. संचालन सहायक प्राध्यापक मनीष कुमार सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन शैक्षणिक समन्वयक सौरभ शर्मा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
