सदर अस्पताल के एंबुलेंस चालक ने की आत्महत्या
कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्खीबागी निवासी और सदर अस्पताल के एम्बुलेंस चालक 45 वर्षीय पंकज सिंह (पिता श्यामचरण सिंह) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
3कोडपी54 मृतक के घर के बाहर लगी भीड़.3कोडपी55 मृतक का फाइल फोटो. ———————— कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्खीबागी की घटना ——————– प्रतिनिधि कोडरमा बाजार. कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्खीबागी निवासी और सदर अस्पताल के एम्बुलेंस चालक 45 वर्षीय पंकज सिंह (पिता श्यामचरण सिंह) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद परिवार में मातम छा गया. परिजनों के मुताबिक घर के कुछ सदस्य एक शादी समारोह में गये थे. मंगलवार की रात पंकज सिंह खाना खा कर अपने कमरे में सोने चला गया था. बुधवार की सुबह उसके पिता ने छोटे बेटे राजेश कुमार को जगाने के लिए कहा और जब राजेश अपने भाई को जगाने उसके कमरे में गया तो देखा कि पंकज सिंह फंदे से झूल रहा है. घटना की जानकारी आसपास के लोगों को देते हुए पुलिस को भी सूचना दी गयी. इसके बाद कोडरमा थाना प्रभारी विकास पासवान दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच करते हुए शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों के मुताबिक कुछ दिन पूर्व मृतक पंकज सिंह की कमर की हड्डी टूट गयी थी, जिसका इलाज चल रहा था. बीमारी के कारण वह कुछ दिनों से तनाव में रह रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
