चैंप ऑल इंडिया टेस्ट में सेक्रेड के विद्यार्थियों ने जीता 12 पदक

विजयी प्रतिभागियों को चैतन्य अकादमी के भौतिकी विभागाध्यक्ष अमरनाथ सिंह एवं गणित विभागाध्यक्ष सुभाष कुमार द्वारा पदक प्रदान किया गया

By DEEPESH KUMAR | December 20, 2025 10:04 PM

झुमरीतिलैया. चैतन्य एकेडमी रांची के सहयोग से आयोजित चैंप ऑल इंडिया टेस्ट 2025 में सेक्रेड हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने कुल 12 पदक प्राप्त किये. कक्षा 10वीं के आयुष कुमार, ऐश्वर्य प्रीत, प्रभजोत सिंह एवं विनीत कुमार ने स्वर्ण पदक जीता. अमित कुमार यादव, शैलजा कश्यप, आयुष्मान सिंह एवं असदक शहजादा को रजत पदक तथा पल्लवी कुमारी, यश राज, सौरभ कुमार एवं आर्यन जायसवाल को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. विजयी प्रतिभागियों को चैतन्य अकादमी के भौतिकी विभागाध्यक्ष अमरनाथ सिंह एवं गणित विभागाध्यक्ष सुभाष कुमार द्वारा पदक प्रदान किया गया. प्राचार्य प्रमोद शर्मा, उप प्राचार्य प्रवीण कुमार, को-ऑर्डिनेटर शगुफ्ता परवीन सहित अन्य शिक्षकों ने सफल प्रतिभागियों को बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है