चित्रकला प्रतियोगिता में सेक्रेड के बच्चों ने दिखाया हुनर

प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया.

By DEEPESH KUMAR | December 26, 2025 9:25 PM

झुमरीतिलैया. सेक्रेड हार्ट स्कूल में द वर्ल्ड आई विश फॉर विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय के लगभग 1200 विद्यार्थियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता को चार वर्गों में विभाजित किया गया. वर्ग ए के लिए विषय कैंडी ट्रीज वाली दुनिया, वर्ग बी के लिए मेरी पसंदीदा चीज़ों की दुनिया, वर्ग सी के लिए पशुओं की परवाह करने वाली दुनिया तथा वर्ग डी के लिए प्रकृति की जीत वाली दुनिया निर्धारित किया गया. विद्यार्थियों ने अपनी कल्पनाशक्ति, रचनात्मकता और सामाजिक चेतना को रंगों के माध्यम से प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. प्रतियोगिता में रिया कुमारी, मानवी कुमारी, प्रत्युषा शर्मा तथा संगम प्रिया ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया. द्वितीय पुरस्कार अंकुश कुमार, दिव्यांक श्रेष्ठ, दिव्यांशु भारती और आर्यन कुमार सिंह को मिला. तृतीय पुरस्कार शिवसागर कुमार, आशी मोदी, हर्षिया सोनी और साक्षी राज ने प्राप्त किया. इसके अतिरिक्त अभिलाषा कुमारी, स्वीटी कुमारी, सुष्मिता रंजन, माही कुमारी, संगम कुमारी, कोमल कुमारी, रिया यादव, रोली कुमारी एवं स्पर्श विश्वास को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. अभिषेक कुमार सिंह, आकाश दीप तथा पंकज सिंह ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया. प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की. मौके पर उप प्राचार्य प्रवीण कुमार, दीपक सर्राफ, सुभय कुमार, शंकर कुमार, सपना शर्मा, सीमा जैन, कामिनी सहाय, रूबी वर्मा, प्रियंका सिंह, प्रियंका गुप्ता, स्वीटी सिन्हा, दीक्षा सिंह, कुंतल जेठवा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है