राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन (फोटो)

राष्ट्रीय एकता दिवस पटेल जयंती पर केटीपीएस बांझेडीह व प्रखंड प्रशासन द्वारा अलग अलग रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | October 31, 2025 5:41 PM

भारत के एकीकरण में पटेल की भूमिका महत्वपूर्ण 31कोडपी8दौड में शामिल वरीय महाप्रबंधक व अन्य. 31कोडपी9 दौड में शामिल बीडीओ, थाना प्रभारी व अन्य. प्रतिनिधि जयनगर. राष्ट्रीय एकता दिवस पटेल जयंती पर केटीपीएस बांझेडीह व प्रखंड प्रशासन द्वारा अलग अलग रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान केटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक मनोज कुमार ठाकुर ने कहा कि आज लौह पुरुष सरदार वल्लभाई पटेल की जयंती है, जिन्होंने स्वतंत्र भारत के एकीकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी, पूरा देश आज के दिन में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाता है. उन्होंने अधिकारियों व कर्मियों को एकता दिवस की शपथ दिलायी. इसके उपरांत टेक्निकल बिल्डिंग से रन फॉर यूनिटी की शुरुआत की गयी. जिसमें डीजीएम सिविल अजय कुमार, डीजीएम केबनिक लक्ष्मीकांत मंडल, डीजीएम एचआर सुखमय नायक, डीजीएम जयनंद्र कुमार, सव्य सांची मंडल, केपी लाल, पंकज कुमार झा, पीओबी नवीन कुमार, एन कश्यप, दिनेश सोनी, दीप नारायण पटेल, अनवर, कौशिक राय, असीम अमिताब परीडा, सुमित कुमार, सुमंत चंद्र, आनंद राज, सुरज कुमार, विपिन दास, अनुपम तिवारी, अश्विनी कुमार, सुधीर कुमार आदि मौजूद थे. इधर, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर मंगलवार को जयनगर में रन फॉर यूनिटी एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ बीडीओ गौतम कुमार और थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर बीडीओ गौतम कुमार ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की रियासतों को जोड़कर एकता की मिसाल कायम की. वहीं थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने युवाओं से एकता और सद्भाव बनाये रखने की अपील की. रन फॉर यूनिटी के बाद सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली. कार्यक्रम में मुखिया कौशर, एसआई शमसुद्दीन खान, सुरेंद्र भाई मोदी, सुरेंद्र प्रसाद मोदी, अरमान खान, बाबू खान सहित कई पुलिस जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है