आरपीएफ ने शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार

आरपीएफ कोडरमा ने गुरुवार को स्टेशन परिसर के अलग-अलग जगहों से अंग्रेजी शराब बरामद की.

By ANUJ SINGH | October 9, 2025 8:40 PM

झुमरीतिलैया. आरपीएफ कोडरमा ने गुरुवार को स्टेशन परिसर के अलग-अलग जगहों से अंग्रेजी शराब बरामद की. इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गश्ती के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या चार पर एक युवक को पकड़ा गया. औरंगाबाद के चापुक निवासी सतीश कुमार के बैग की तलाशी में शराब बरामद की गयी. वहीं प्लेटफॉर्म संख्या 4-5 पर हावड़ा इंड साइड में स्थित शौचालय के पास दो पिट्ठू बैग से सात बोतल शराब बरामद की गयी. मामले में आगे की कार्रवाई उत्पाद विभाग की ओर से की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है