रोटरी क्लब ने जरूरतमंदों के बीच किया वस्त्र का वितरण

वृद्धा आश्रम में जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ा, स्वेटर और मिठाई आदि का वितरण किया गया.

By ANUJ SINGH | October 19, 2025 7:21 PM

झुमरीतिलैया. रोटरी क्लब, कोडरमा की ओर से अड्डी बांग्ला स्थित वृद्धा आश्रम में जरूरतमंदों के बीच गर्म कपड़ा, स्वेटर और मिठाई आदि का वितरण किया गया. कार्यक्रम के परियोजना निदेशक दीपक छाबड़ा थे. उन्होंने कहा कि पर्व के दिनों में जरूरतमंदों की सेवा ही संस्कार है. हमें उनके दुखों को बांटना चाहिये. रोटरी अध्यक्ष संतोष सिन्हा ने कहा कि रोटरी क्लब कोडरमा मानवता की सेवा के लिए समर्पित है. दुखी व्यक्ति के जीवन में मुस्कान लाना ही रोटरी का कार्य है. पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर सह मीडिया प्रभारी नवीन जैन ने कहा कि रोटरी क्लब कोडरमा जरूरतमंदों की सेवा के लिए कृत संकल्पित है, क्लब के सभी सदस्य समय-समय पर तन मन धन से सेवा प्रदान करते हैं. मौके पर क्लब के सचिव संदीप सिन्हा, रो. अजय अग्रवाल, कैलाश चौधरी, नवीन आर्य, सेक्रेट हार्ट स्कूल के डायरेक्टर रो प्रमोद कुमार, विवेक कुमार, वीरू यादव, आरएसएस संघ प्रमुख दिलीप कुमार, मनोज कुमार ब्रह्मर्षि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है