जिले को टीबी मुक्त बनाने को लेकर समीक्षा बैठक
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार की अध्यक्षता मेें सोमवार को मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई.
कोडरमा. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार की अध्यक्षता मेें सोमवार को मासिक समीक्षात्मक बैठक हुई. बैठक में जिला यक्ष्मा केंद्र में कार्यरत कर्मी एवं वर्चुवल रूप से जिले के विभिन्न प्रखंडों में कार्य कर रहे कर्मी शामिल हुए. डॉ रमन कुमार ने यक्ष्मा बीमारी से संबंधित किये जा रहे कार्यो की जानकारी ली. बताया कि यक्ष्मा के मरीजों का निक्षय पोर्टल पर पंजीकरण समय पर करें एवं मरीजों का शत्-प्रतिशत् बलगम जांच के साथ-साथ ब्लड शुगर, एचआइवी जांच व तंबाकू की स्क्रीनिंग की जाये. उन्होंने एसटीएलएस को निर्देश दिया कि तिथिवार जिले के सभी सहिया को आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्तर पर प्रशिक्षण दिया जाये. डीपीपीएम कॉडिनेटर को निर्देश दिया गया कि जिले के सभी निजी चिकित्सकों से संपर्क कर मरीजों का शत-प्रतिशत् एचआइवी, ब्लड शुगर एवं यूडीएसटी जांच के लिए प्रेरित करें. मौके पर संजय वर्मा, अखिलेश कुमार, आदित्य कुमार, अनु पांडेय, अरविंद कुमार राणा, प्रकाश कुमार रवि, आशीष कुमार पांडेय, धीरेंद्र कुमार चंद्रवंशी, वंदना सिंह, अनिल कुजूर, प्रवीण कुमार रवानी, विकास कुमार, अजय कुमार, सुनीता कुमारी व पॉल एक्का आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
