वैक्टर जनित रोग को लेकर समीक्षा बैठक
जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में वैक्टर जनित रोगों से सम्बंधित मासिक समीक्षा बैठक हुई.
कोडरमा बाजार. जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में वैक्टर जनित रोगों से सम्बंधित मासिक समीक्षा बैठक हुई. बैठक में प्रखंड स्तर पर वैक्टर जनित रोग के उन्मूलन को लेकर किये जा रहे कार्यों का मूल्यांकन किया गया. इसमें पाया गया कि सितंबर माह में कुल 17,694 बुखार पीड़ितों की मलेरिया जांच की गयी, जिसमे 04 मरीज मलेरिया से पीड़ित पाये गये. समीक्षा में पाया गया कि अब तक प्रखंड स्तर पर माइक्रो प्लान के तहत मलेरिया से बचाव को लेकर कीटनाशक दवा का छिड़काव 70 प्रतिशत तक किया जा चुका है. वहीं जयनगर प्रखंड में अभी भी छिड़काव कार्य नहीं किया गया है. इस पर डॉ मनोज ने जल्द कीटनाशक दवा का छिड़काव करने का निर्देश दिया. मौके पर डीपीएम महेश कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
