रेल कर्मियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन डीआरएम को ज्ञापन

प्रखंड के रेलवे में कार्यरत ट्रेन मैनेजरों ने डीआरएम धनबाद को अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा.

By ANUJ SINGH | November 13, 2025 8:35 PM

जयनगर. प्रखंड के रेलवे में कार्यरत ट्रेन मैनेजरों ने डीआरएम धनबाद को अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा. इसमें न्याय संगत वेतन सुनिश्चित करने, रनिंग भत्ता में वृद्धि, एमएसीपी का लाभ, रिक्त पदों पर बहाली, केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियम की वैधता रद्द करने की मांग की. ज्ञापन में सीओबी एके ठाकुर, डिविजनल सचिव प्रमोद कुमार सिंह, आरिफ खान, प्रवीण कुमार, सूरज कुमार, बीआर सिंह, आरके चौबे, राम लखन यादव, नीतीश कुमार, रंजीत कुमार, सुमित कुमार, प्रेम कुमार पाठक, दीपक कुमार, ज्ञानदेव कुमार, अमित कुमार, केदार प्रसाद, विशाल कुमार, संजीव कुमार आरके राय,डीपी यादव, पंचम कुमार, डीपी मंडल, राजेश कुमार, कुंदन कुमार, सतीश यादव, रामरक्षा तिवारी, दिव्य प्रकाश, सीके सिंह, द्वारिका यादव, हिमांशु कुमार, गुलशन कुमार, सुशील कुमार, पीके सिंह आदि के हस्ताक्षर हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है