बरसोतियाबर में छापामारी, बेशकीमती पत्थर बरामद
बेशकीमती पत्थरों के अवैध भंडारण के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
सख्ती: बेशकीमती पत्थरों के अवैध भंडारण के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई दो घरों से भारी मात्रा में ब्लू स्टोन व ग्रीन पत्थर बरामद, एक व्यक्ति हिरासत में कोडरमा बाजार. कोडरमा पुलिस ने ब्लू स्टोन समेत अन्य बेशकीमती पत्थरों के अवैध खनन व भंडारण के खिलाफ गुरुवार शाम को बड़ी कार्रवाई की. पुलिस निरीक्षक अरविंद कुमार, तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार व कोडरमा के प्रभारी थाना प्रभारी रोहित सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा कोडरमा थाना क्षेत्र के बरसोतियाबर स्थित दो आवासीय परिसरों में छापामारी कर भारी मात्रा में ब्लू स्टोन व अन्य बेशकीमती पत्थरों को बरामद किया गया. साथ ही शंकर सिंह नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस की छापामारी जारी थी. जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर ब्लू स्टोन का अवैध रूप से भंडारण कर उसकी साफ-सफाई कर दूसरे प्रदेश में भेजने की तैयारी चल रही है. सूचना के आलोक में पुलिस ने उक्त कार्रवाई की. पुलिस ने जिन दो आवासीय परिसरों में छापामारी की वह शंकर सिंह और रोहित सिंह के बताये जा रहे हैं. पुलिस ने मौके पर से एक को हिरासत में लिया है. देर शाम तक पुलिस इस संबंध में स्पष्ट कुछ भी बताने से बच रही थी. प्रभारी थाना प्रभारी श्री सिंह ने कहा कि पूरी कार्रवाई के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस बेशकीमती पत्थरों में अवैध उत्खनन के साथ-साथ यह पता करने का प्रयास कर रही है कि इन पत्थरों का अवैध परिवहन और व्यवसाय किस नेटवर्क से किया जा रहा है और इसमें किन लोगों की संलिप्तता है. छापामारी में 40 बोरा ब्लू स्टोन और चार बोरा ग्रीन पत्थर जब्त किये जाने की जानकारी सामने आयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
