पुरनाडीह के युवक की बेंगलुरु में मौत
मृतक की पहचान 19 वर्षीय सतीश तुरी (पिता राजेश तुरी) के रूप में हुई है
डोमचांच. नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत पुरनाडीह निवासी एक युवक की बेंगलुरु में संदेहास्पद मौत होने का मामला प्रकाश में आया है. मृतक की पहचान 19 वर्षीय सतीश तुरी (पिता राजेश तुरी) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, सतीश बेंगलुरु के शाहजहांपुर स्थित बदाम नामक होटल में काम करता था. परिजनों ने बताया कि सतीश से हमलोगों की बुधवार की सुबह अंतिम बार बात हुई थी. उसने कहा था कि थोड़ी देर मे कॉल करते हैं, जिसके बाद उसने फोन रख दिया था. इसके बाद फोन जब नहीं आया, तो सतीश के नंबर पर परिजनों ने फोन किया, लेकिन किसी ने नहीं उठाया. बाद में होटल में काम करने वाले एक व्यक्ति के पास फोन किया और सतीश के बारे में पूछा, तो स्पष्ट जानकारी नहीं मिली. परिजनों ने मृतक की जान पहचान के लोगों से संपर्क किया, तो वे होटल के पास पहुंचे, तब पता चला कि सतीश की मौत हो गयी है. इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गयी. परिजन शव को लाने बेंगलुरु के लिए रवाना हो गये. होटल के मैनेजर ने बाद में फोन कर बताया कि बुधवार को छुट्टी थी. सतीश अपने कमरे में था. जब काफी देर तक उसके कमरा का दरवाजा नहीं खुला, तो हमलोगों ने खिड़की तोड़ कर देखा तब सतीश का शव फंदे से लटकता बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने होटल मालिक से मुआवजा की मांग की है. साथ ही उसके साथ किसी अनहोनी की आशंका जतायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
