अंडर-19 जिला क्रिकेट टीम के गठन की प्रक्रिया शुरू

गलत डॉक्यूमेंट और जेएससीए की गाइडलाइन के तहत प्रपत्र नहीं जमा करने वाले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में शामिल होने नहीं दिया जायेगा.

By DEEPESH KUMAR | December 12, 2025 10:31 PM

कोडरमा. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जाने वाले इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कोडरमा जिला की टीम के गठन की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. कोडरमा जिला के इच्छुक क्रिकेट खिलाड़ी जेएससीए के कट ऑफ डेट के अनुसार जो अंडर-19 एज ग्रुप के हैं, वे सभी जेएससीए द्वारा मांगे गये प्रपत्रों में सभी जानकारी भर कर भेजें. इसके तहत डिजिटल बर्थ सर्टिफिकेट, सत्र 22- 23, 23- 24 और 24-25 का मार्कशीट, स्कूल बोनाफाइड सर्टिफिकेट (जिसमें डेट ऑफ एडमिशन स्कूल रजिस्टर के अनुसार जन्म तिथि और क्लास आदि स्पष्ट अंकित हो), माता-पिता का वोटर आई कार्ड, खिलाड़ी का पीवीसी आधार कार्ड और आधार हिस्ट्री, पैन कार्ड, पासबुक के पहले पेज की फोटो कॉपी के साथ टूर्नामेंट चेयरमैन सोनू खान, धर्मेंद्र कौशिक और अभिराज गौतम से संपर्क कर अपना प्रपत्र 16 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं. केडीसीए के अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा और सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि 14 दिसंबर से शुरू हो रहे अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए जेएससीए द्वारा प्रपत्रों को लेकर सख्ती बरती जा रही है. गलत डॉक्यूमेंट और जेएससीए की गाइडलाइन के तहत प्रपत्र नहीं जमा करने वाले खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में शामिल होने नहीं दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है