जन शिकायत निवारण दिवस पर डीसी ने सुनी समस्याएं

आंबेडकर आवास योजना, लगान रसीद कटाने सहित कई मामले आये

By DEEPESH KUMAR | December 26, 2025 9:35 PM

: आंबेडकर आवास योजना, लगान रसीद कटाने सहित कई मामले आये कोडरमा. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शुक्रवार को जन शिकायत निवारण दिवस के अवसर पर डीसी ऋतुराज ने विभिन्न प्रखंडों व शहरी क्षेत्रों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान लोगों ने आंबेडकर आवास योजना, जमीन का लगान रसीद कटाने, मानदेय चालू कराने, भूमि हड़पने, पेंशन, अबुआ आवास निर्माण में अतिक्रमण वाद दर्ज कराने सहित अन्य मामलों को रखा. डीसी ने सभी मामलों में पदाधिकारियों को उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि जन सुनवाई प्रशासन और आम नागरिकों के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का सशक्त माध्यम है. इससे न केवल समस्याओं का त्वरित समाधान होता है, बल्कि शासन-प्रशासन में पारदर्शिता, जवाबदेही एवं जनविश्वास भी बढ़ता है. उन्होंने बताया कि जिले तथा सभी प्रखंडों में प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को नियमित रूप से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं, ताकि आम लोग अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के समक्ष रख सकें और उनका समाधान सुनिश्चित किया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है