विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए प्रिंस का चयन
ग्रिज़ली विद्यालय के मेधावी छात्र प्रिंस कुमार वर्णवाल ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग–2026” के अंतर्गत ‘सस्टेनेबल एंड ग्रीन विकसित भारत’ श्रेणी में झारखंड राज्य के शीर्ष तीन प्रतिभागियों में स्थान प्राप्त किया है.
प्रतिनिधि कोडरमा. ग्रिज़ली विद्यालय के मेधावी छात्र प्रिंस कुमार वर्णवाल ने विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग–2026” के अंतर्गत ‘सस्टेनेबल एंड ग्रीन विकसित भारत’ श्रेणी में झारखंड राज्य के शीर्ष तीन प्रतिभागियों में स्थान प्राप्त किया है. इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ उनका चयन राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया गया है. प्रिंस कुमार वर्णवाल 10 से 12 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग–2026 में भाग लेंगे. राज्य की ओर से राष्ट्रीय मंच तक पहुंचना विद्यालय, जिले और राज्य तीनों के लिए गर्व का क्षण है. प्रिंस का विचार राष्ट्र निर्माण में एसटीईएम शिक्षा की भूमिका पर केंद्रित था. विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने प्रिंस को बधाई दी. प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा कि प्रिंस की यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों को भी राष्ट्रीय स्तर पर सोचने और कार्य करने के लिए प्रेरित करेगी. इस उपलब्धि पर निदेशक द्वय मनीष कपिसमे एवं अविनाश सेठ, सीइओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, शिल्पी भदानी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल संयोजक सुधांशु कुमार, सीसीए संयोजक राजीव रंजन सिंह तथा विद्यालय के सभी शिक्षकों ने प्रिंस कुमार वर्णवाल, उनके मेंटर कुणाल अंबष्टा एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं दीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
