प्रेरणा शाखा ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
शाखा की सदस्यों ने सफाई कर्मियों के साथ सेल्फी लेकर अ सेल्फी विद आवर सोशल हीरो अभियान चलाया.
झुमरीतिलैया. मारवाड़ी युवा मंच तिलैया की प्रेरणा शाखा ने शुक्रवार को सफाई कर्मचारियों को गर्म कपड़ा देकर सम्मानित किया. यही नहीं, शाखा की सदस्यों ने सफाई कर्मियों के साथ सेल्फी लेकर अ सेल्फी विद आवर सोशल हीरो अभियान चलाया. यह कार्यक्रम प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा की अध्यक्षता में नंदिनी अपार्टमेंट परिसर में आयोजित किया गया. इस दौरान सारिका ने कहा कि सफाई कर्मचारी चाहे गर्मी हो, बारिश हो या कड़ाके की ठंड, हर परिस्थिति में अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाते हैं. उनका सम्मान करना हम सभी का नैतिक दायित्व है. उन्होंने बताया कि 18 से 20 दिसंबर तक अग्रसेन भवन में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर लगाया जायेगा, जिसके लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 दिसंबर तक है. कार्यक्रम को सफल बनाने में श्वेता गुटगुटिया, नेहा हिसारिया, सुनीता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया सहित कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
