कोहरे से आलू की फसल को पाला का खतरा

लगातार बढ़ रहे कोहरे से आलू की फसल में पाला लगने की संभावना बढ़ गयी है.

By VIKASH NATH | December 23, 2025 6:46 PM

डोमचांच. लगातार बढ़ रहे कोहरे से आलू की फसल में पाला लगने की संभावना बढ़ गयी है. इससे किसान चिंतित हैं. कोहरे के कारण जहां आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है. पिछले तीन-चार दिनों से लगातार कोहरे से कनकनी भी बढ़ गयी है. आलू की फसल लगाने वाले किसानों की मानें तो आलू के बीज की कीमत, खाद-पानी और मेहनत पर कोहरे का कहर काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है. डोमचांच प्रखंड के फुलवरिया, बिगहा, पुरनाडीह आदि गांव में व्यापक पैमाने पर आलू व अन्य फसलों की खेती की जाती है. वहीं पंसस प्रतिनिधि सह समाजसेवी रामदेव मेहता ने कहा कि बिजली नहीं रहने से किसानों को पटवन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है. आलू की फसल को पटवन समय पर नहीं होने के कारण किसानों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. किसान पूरन मेहता ने कहा कि लगातार पड़ रहे कोहरे से आलू की फसल में पाला लगने की संभावना होती है. पाला लगने से आलू की पत्तियों का रंग काला भूरा होने लगता है. आलू का रंग हरा हो जाता है. उन्होंने कहा कि इससे बचाव के लिए किसान आलू की फसल में नियमित व सिंचाई की जरूरत है, लेकिन बिजली के नहीं रहने से हम जैसे गरीब किसान पटवन नहीं कर पा रहे हैं, जिससे नुकसान होने का डर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है