गुमो का हरा पोकडंडा की टीम बनी चैंपियन

विजेता व उपविजेता टीम को केटीपीएस सीएसआर की ओर से कौशिक राय व अनुपम तिवारी द्वारा जर्सी और ट्रॉफी प्रदान किया गया

By DEEPESH KUMAR | December 14, 2025 9:16 PM

जयनगर. डीवीसी सीएसआर की ओर से आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता पोकडंडा की टीम ने जीत ली. कांको खेल मैदान में खेले गये फाइनल में पोकडंडा की टीम ने गुमो को 1-0 से हराकर चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया. विजेता व उपविजेता टीम को केटीपीएस सीएसआर की ओर से कौशिक राय व अनुपम तिवारी द्वारा जर्सी और ट्रॉफी प्रदान किया गया. खिलाड़ियों के बीच नेट, जर्सी सहित खेल सामग्री का वितरण किया गया. मौके पर कौशिक राय ने कहा कि यह पहल डीवीसी की ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है. इस अवसर पर मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष श्यामदेव यादव, जिप सदस्य महादेव राम, पूर्व मुखिया धीरज कुमार, सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है