ट्रेन से गिरकर यूपी का यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती

ट्रेन से गिरकर घायल हुए यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया.

By ANUJ SINGH | October 19, 2025 7:22 PM

झुमरीतिलैया. कोडरमा आरपीएफ ने ट्रेन संख्या-12381 से प्लेटफॉर्म संख्या चार के आगे ट्रेन से गिरकर घायल हुए यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. बताया जाता है कि यात्री प्लेटफॉर्म पर बिस्कुट लेने उतरा था. इसी दौरान ट्रेन खुल गयी. ट्रेन में चढने के क्रम में उसका पैर फिसल गया और वह गिरकर चोटिल गया. ड्यृूटी स्टॉफ प्रधान आरक्षी रवि रौशन कुमार ने एंबुलेंस से घायल यात्री संजय डालमिया (पिता-स्व मधु प्रसाद डालमिया) को अस्पताल भेजा. वह यूपी के वृंदावन जिला के मनी पारा का रहनेवाला है. इसकी सूचना उसके भतीजे अभिषेक अग्रवाल को दे दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है