डोमचांच में परमहंस बाबा का समाधि पर्व शुरू

श्री परमहंस बाबा का 65वां तीन दिवसीय समाधि पर्व शनिवार को शुरू हुआ.

By ANUJ SINGH | October 11, 2025 9:03 PM

डोमचांच. श्री परमहंस बाबा का 65वां तीन दिवसीय समाधि पर्व शनिवार को शुरू हुआ. समाधि पर्व को मनाने के लिए कोडरमा, तिलैया, चतरा, हजारीबाग, बोकारो, रांची, गिरिडीह, धनबाद, बिहार शरीफ व मुंगेर से श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए श्री परमहंस बाबा धर्मशाला में व्यवस्था की गयी है. समाधि पर्व के पहले दिन बाबा की समाधि पर हवन व महाआरती हुई. इसके बाद भजन हुआ. कार्यक्रम समाधि सेवक व शिक्षाविद् उमानाथेंद्र गुरु, विवेक इंद्र गुरु, रंजना पांडेय, स्वर्णिम इंद्र गुरु आदि के द्वारा किया जा रहा है. बाबा की समाधि पर दूसरे दिन 12 अक्टूबर को चादरपोशी होगी. तीसरे व अंतिम दिन भंडारा होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है