केटीपीएस में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

डीवीसी केटीपीएस की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By ANUJ SINGH | September 23, 2025 8:53 PM

जयनगर. डीवीसी केटीपीएस की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें डीवीसी कर्मियों के बच्चों ने भाग लिया. प्रतियोगिता को आयु वर्ग के आधार पर दो समूहों में बांटा गया था. प्रथम समूह में नर्सरी से पंचमी तक, दूसरे समूह में षष्टम से दशम तक के 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया. चित्रकला के दौरान बच्चों ने स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण आदि थीम पर चित्र बनाये. कार्यक्रम का नेतृत्व डीजीएम सुखमय नायक कर रहे थे. मौके पर दिपंती जायसवाल समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है