विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन
जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिवोदया होली फैमिली कोडरमा के संयुक्त तत्वाधान में विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर होली फैमिली अस्पताल कोडरमा परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया.
3कोडपी20 मौके पर प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार व अन्य. प्रतिनिधि कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं जिवोदया होली फैमिली कोडरमा के संयुक्त तत्वाधान में विश्व दिव्यांगता दिवस के अवसर पर होली फैमिली अस्पताल कोडरमा परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार थे. उन्होंने कहा कि दिव्यांगो के साथ किसी भी प्रकार के भेद-भाव नहीं किया जाना चाहिए. दिव्यांगो को समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए वे सभी अधिकार प्राप्त है जो आम लोगों को प्राप्त है. दिव्यांगो को दवा से ज्यादा प्रेम और सहानुभूति की जरूरत है तथा प्राधिकार दिव्यांगों की हर प्रकार सहायता करने को कृत संकल्पित है. शिविर को संबोधित करते हुए गौतम कुमार ने कहा कि दिव्यांगों को सरकार द्वारा चलाये जा रहे हर योजना का लाभ दिलाने के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीवोदया की सिस्टर रोनिटा ने कहा कि दिव्यांग जनों को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने के लिए समाज के हर व्यक्ति को प्रयत्नशील रहने की जरूरत है. साथ ही दिव्यांग जनों के प्रति हमेशा सहानुभूति पूर्वक व्यवहार किया जाना चाहिए, ताकि वह अपने आप को हीन भावना से ग्रसित ना समझे और समाज की मुख्य धारा में शामिल होकर अपना सर्वांगीण विकास कर सके. मौके पर न्यायालयकर्मी संतोष कुमार सिंह, सिस्टर रोनिटा, सिस्टर माला, सिस्टर ज्योति, अन्ना मैरी हांसदा सहित आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
