ग्रिज़ली विद्यालय में चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन

ग्रिज़ली विद्यालय में चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | December 3, 2025 8:55 PM

हेडिंग…ऋत्विक, पलक व कुमार याशिक पहले स्थान पर 3कोडपी21 प्रतियोगिता में शामिल विद्यार्थी. प्रतिनिधि कोडरमा. ग्रिज़ली विद्यालय में चित्रकला व पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों की रचनात्मकता, कल्पनाशीलता और कलात्मक कौशल को प्रोत्साहित करना था. प्रतियोगिता को तीन समूहों सब–जूनियर (कक्षा तीसरी से पांचवी), जूनियर (कक्षा छठी से आठवी) और सीनियर (कक्षा नवम से 11वीं) में विभाजित किया गया था, जिनके लिए क्रमशः मेरा भारत (रंगों से भरा) एवं मेरा सपनों का विद्यालय, प्रकृति: हमारी प्रेरणा एवं भारत के त्योहार तथा महिला सशक्तिकरण एवं शांति और मानवता विषय निर्धारित किये गये. सब–जूनियर और जूनियर वर्ग में विद्यार्थियों को किसी भी माध्यम से रंग भरने की अनुमति थी, जबकि सीनियर वर्ग के लिए पोस्टर कलर, एक्रेलिक या मिक्स्ड मीडिया अनिवार्य रखा गया. प्रतियोगिता की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई थी तथा निर्णय के मापदंड रचनात्मकता एवं मौलिकता, विषय–प्रासंगिकता, रंग–संयोजन और प्रस्तुति की स्वच्छता पर आधारित थे. परिणामों में सब–जूनियर वर्ग में कक्षा 5 के ऋत्विक गुप्ता प्रथम, कक्षा 4 की शिवांगी द्वितीय और कक्षा 4 की अराध्या कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं. जूनियर वर्ग में कक्षा 8 की पलक गुप्ता प्रथम, अन्वेशा द्वितीय और ऋद्धि भौमिक तृतीय रहीं, तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 11 के कुमार याशिक केशरी प्रथम, कक्षा 11 के लक्की कुमार द्वितीय और कक्षा 9 के गौरव राज तृतीय स्थान पर रहे. कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं में विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय सहयोग दिया. पूरे आयोजन का नेतृत्व कला शिक्षकों दीप्तिमा मिश्रा और संजय राय ने किया. संयोजक राजीव रंजन सिंह का समन्वय अत्यंत प्रभावी रहा. विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों की कलाकृतियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों की कल्पनाशक्ति और उनकी कला में निहित संवेदनशीलता एक सृजनशील भारत की आधारशिला है. प्राचार्या अंजना कुमारी ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की अभिव्यक्ति क्षमता एवं आत्मविश्वास को सुदृढ़ करती हैं. मौके पर सीइओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, प्राचार्या अंजना कुमारी, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेन्द्र कुमार चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, शिल्पी भदानी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल संयोजक सुधांशु कुमार, सीसीए संयोजक राजीव रंजन सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है