केटीपीएस की एक यूनिट 35 दिन के लिए बंद

डीवीसी के अनुसार, शिड्यूल ओवरऑइलिंग के लिए बंद की गयी है यूनिट

By DEEPESH KUMAR | December 16, 2025 9:21 PM

डीवीसी के अनुसार, शिड्यूल ओवरऑइलिंग के लिए बंद की गयी है यूनिट कोडरमा. डीवीसी द्वारा बांझेडीह में संचालित कोडरमा थर्मल पावर स्टेशन की एक यूनिट से फिलहाल बिजली उत्पादन बंद कर दिया गया है. अगले 35 दिनों तक सिर्फ एक यूनिट से बिजली का उत्पादन किया जायेगा. इससे कोडरमा व आसपास के जिलों में बिजली संकट गहराने की आशंका है. हालांकि, डीवीसी के अधिकारियों का दावा है कि एक यूनिट बंद होने से बिजली आपूर्ति व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जानकारी के अनुसार, डीवीसी द्वारा बांझेडीह में वर्तमान में 500-500 मेगावाट की दो यूनिट से बिजली का उत्पादन किया जाता है. यहीं से झुमरीतिलैया शहर को विद्युत आपूर्ति की जाती है. साथ ही शेष बिजली सेंट्रल पुल में आपूर्ति की जाती है. केटीपीएस के वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान संजय कुमार के अनुसार, शिड्यूल ओवरऑइलिंग के लिए एक यूनिट को बंद किया गया है. यह कार्य करीब 35 दिन में पूरा होगा. इस दौरान एक यूनिट से बिजली उत्पादन होगा. उन्होंने बताया कि एक यूनिट बंद होने से बिजली आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा. चूंकि बिजली सीधे ग्रिड को दी जाती है इसलिए ऐसा कोई असर नहीं होने वाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है