सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण बनाना जिला प्रशासन का उद्देश्य : डीसी

शहर के सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालय–अभिभावक समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से विशेष अभिभावक–शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | December 23, 2025 6:44 PM

कोडरमा. शहर के सीएच प्लस टू उच्च विद्यालय में मंगलवार को शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालय–अभिभावक समन्वय को मजबूत करने के उद्देश्य से विशेष अभिभावक–शिक्षक गोष्ठी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त ऋतुराज तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी अविनाश राम उपस्थित थे. गोष्ठी को संबोधित करते हुए डीसी ऋतुराज ने कहा कि कोडरमा जिला शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अग्रणी स्थान बनाए हुए है. प्रशासन का प्रयास है कि जिले में सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण निर्मित हो, ताकि बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर राज्य और देश का नाम रोशन करें. वहीं डीइओ अविनाश राम ने कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि अनुशासन व परिश्रम से सफलता निश्चित है. एसएमसी अध्यक्ष अशोक यादव, प्रभारी प्राचार्य कृष्णकांत तिवारी और शिक्षक पंकज कुमार ने भी विद्यालय की शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. मंच संचालन शिक्षक अनंत कुमार मिश्रा ने किया. इस अवसर पर सभी शिक्षक, छात्र और अभिभावक मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान छात्रा सृष्टि पांडेय ने “ठुमक चलत रामचंद्र” भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. वहीं विद्यालय के कुशल चित्रकार शुभम कुमार वर्मा, जिन्हें ‘लियोनार्डो द विंची’ के नाम से जाना जाता है, ने उपायुक्त का सुंदर स्केच बनाकर भेंट किया, जिसकी सभी ने सराहना की. जिला प्रशासन ने छात्रों, अभिभावकों, एसएमसी सदस्यों और शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया. अभिभावकों ने शिक्षा सुधार से जुड़े सुझाव रखे, जिनके समाधान का आश्वासन उपायुक्त ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है