ग्रामीण की आपत्ति से सड़क निर्माण में बाधा

गांव के ही एक व्यक्ति ने वहां की जमीन को अपना बता रहा है, जिससे निर्माण में बाधा उत्पन्न हाे गयी है.

By DEEPESH KUMAR | December 22, 2025 9:37 PM

जयनगर. तमाय बराकर नदी घाट से धरेयडीह होते हुए चुटियारो चौक तक पीसीसी पथ निर्माण को स्वीकृति मिली है. तीन दिन पहले सड़क निर्माण का कार्य शुरू हुआ, लेकिन सड़क पर हुए अतिक्रमण के कारण निर्माण कार्य में बाधा आ गयी. गांव के ही एक व्यक्ति ने वहां की जमीन को अपना बता रहा है, जिससे निर्माण में बाधा उत्पन्न हाे गयी है. पूर्व मुखिया लक्ष्मण यादव ने इसकी जानकारी सीओ को दी है. ग्रामीणों ने सीओ से आग्रह किया है कि जमीन की मापी की जाये, ताकि सड़क निर्माण कार्य पूरा हो सके. श्री यादव ने इसकी सूचना सीओ, बीडीओ और थाना प्रभारी को दे दी है, लेकिन अभी तक कोई भी कार्य स्थल पर नहीं पहुंचा है. मंडल भाजपा अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने कहा कि डेढ़ किमी सड़क का निर्माण किया जाना है, लेकिन अतिक्रमण के कारण निर्माण में परेशानी हो रही है.

इंडियन सीनियर्स टीम से खेलने के लिए बधाई

जयनगर. ककरचोली पंचायत निवासी रवींद्र यादव के पुत्र विकास यादव ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट सीरीज 2025 में इंडियन सीनियर्स टीम की ओर से मैच खेला, जिसमें जीत मिली. इसके लिये उन्हें विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक सह राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जानकी यादव, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी, प्रमुख अंजू देवी आदि ने उसे बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है