51 टीबी मरीजों के बीच पोषण किट का वितरण

डीसी ऋतुराज की पहल पर सीएसआर के माध्यम से शुक्रवार को 51 यक्ष्मा मरीजों के बीच पोषण आहार किट का वितरण् किया गया.

By ANUJ SINGH | November 21, 2025 8:40 PM

कोडरमा. प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत डीसी ऋतुराज की पहल पर सीएसआर के माध्यम से शुक्रवार को 51 यक्ष्मा मरीजों के बीच पोषण आहार किट का वितरण् किया गया. जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ रमण कुमार ने आठ यक्ष्मा मरीजों व विभिन्न प्रखंडों में बीडीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने 43 टीबी मरीजों को पोषणाहार किट (दाल, चना, मूंगफली, गुड़, सोयाबीन तेल) वितरित किये. डॉ रमण कुमार ने कहा कि टीबी मरीजों को समय-समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच कराते रहना चाहिये. मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक यक्ष्मा अखिलेश कुमार, संजय वर्मा, आदित्य कुमार, अणु पांडेय, अरविंद कुमार राणा, सालिक जफर, अजय कुमार, विकास कुमार सिन्हा), प्रवीण रवानी, अनिल कुजूर, सुनीता कुमारी, आशीष कुमार पांडेय व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है