अंचल में पैसों के बगैर नहीं होता है कोई काम: भाकपा

भाकपा अंचल परिषद की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई.

By ANUJ SINGH | October 14, 2025 8:14 PM

जयनगर. भाकपा अंचल परिषद की बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में महेश प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई. बैठक की शुरुआत एटक नेता राजेंद्र सिंह तथा नागेश्वर दास के पिता बैजनाथ दास को एक मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि देने की बाद की गयी. कार्य रिपोर्ट अंचल सचिव बीरेंद्र यादव ने पेश किया. बैठक में जिप सदस्य महादेव राम ने कहा कि अंचल में कोई भी काम पैसे के बगैर नहीं होता है. आम जनता को सीओ से बात करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है. यहां बिचौलिया हावी है. इस रवैये में सुधार नहीं हुआ, तो आंदोलन होगा. जिला सचिव अर्जुन यादव ने कहा कि आगामी 11 नवंबर को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष आंदोलन किया जायेगा. चार नवंबर को अंचल परिषद की बैठक व 10 नवंबर को जिला परिषद की बैठक होगी. उन्होंने कहा कि पीएम आवास व अबुआ आवास के सर्वे में अनियमितता बरती गयी है. महिला नेत्री सोनिया देवी ने कहा कि मनरेगा मजदूरों का भुगतान नहीं हो रहा है. मौके पर गांगो नायक, काली सिंह, ब्रहमदेव राणा, विनोद यादव, बसंत राणा, गोविंद रजवार आदि मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन शमीम खान ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है