सिहास के समीप नाले से नवजात का शव बरामद

सिहास के समीप पचबहनी नाले से एक नवजात का शव मिलने से क्षेत्र के लोग सकते में आ गया.

By ANUJ SINGH | October 18, 2025 8:59 PM

सतगावां. सिहास के समीप पचबहनी नाले से एक नवजात का शव मिलने से क्षेत्र के लोग सकते में आ गया. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया. मामले को लेकर कोडरमा उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर तीन सदस्यीय जांच टीम शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां पहुंची. टीम में जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रिंस कुजूर गॉडविन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रामाशीष चौधरी तथा बीडीओ ओमप्रकाश बड़ाइक थे. पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि कमेटी मामले की जांच कर रही है. वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. जांच पूरी कर उपायुक्त को रिपोर्ट सौंपी जायेगा. टीम ने पीड़ित बच्ची के परिजनों से भी पूछताछ की. बता दें कि घटना के बाद नाबालिग बच्ची का प्रसव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कराये जाने की बात सामने आयी थी. इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग लड़का को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है