कोडरमा. राजकीय पॉलिटेक्निक बागीटांड़ प्रांगण में ग्रुप मुख्यालय हजारीबाग के अंतर्गत 45 झारखंड बटालियन एनसीसी कोडरमा के तत्वाधान में कमांडिंग अधिकारी विजय कुमार (सेना पदक) के नेतृत्व में 10 दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत हुई. शिविर में झारखंड के विभिन्न जिलों से आये 600 एनसीसी कैडेटों को ड्रिल, फायरिंग, टेंट पिचिंग, फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, शस्त्र प्रशिक्षण और मानचित्र अध्ययन की जानकारी दी जा रही है. वहीं जन संवाद कला (पब्लिक स्पीकिंग) और सेना में संचार के आधुनिक तरीकों व महत्व को समझाया जा रहा है. कैडेटों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के साथ व्यक्तिगत अनुशासन की जानकारी दी जा रही है, ताकि वे समाज के आदर्श नागरिक भी बन सके. शिविर में एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, लेफ्टिनेंट पिंटू पांडेय, लेफ्टिनेंट दिव्या रानी, थर्ड ऑफिसर अभय नारायण और नवीन चौधरी, गर्ल्स कैडेट प्रशिक्षिका शिवानी शर्मा के निर्देशन में प्रशिक्षण कार्य संचालित हो रहा है. 45 झारखंड बटालियन के सूबेदार मेजर अरविंद कुमार और प्रशिक्षण जेसीओ सूबेदार बलविंदर सिंह सभी गतिविधियों पर नजर बनाये हुए है. सूबेदार एएन ठाकुर, सूबेदार चंद्रहास, नायब सूबेदार चंदेल कुमार, नायब सूबेदार अशोक मुंडा, सूबेदार आरएन हेंब्रम, हवलदार अजीत कुमार, रंथो उरांव, प्रधान सहायक राजेश शाह तथा सहायक स्टॉफ रंजीत कुमार, सिद्धार्थ कुमार, रामचित कुमार, सोहित कुमार सिंह अपने-अपने स्तर से कैडेटों के सफल प्रशिक्षण में योगदान दे रहे हैं. कमांडिंग अधिकारी विजय कुमार ने कैडेटों को नेतृत्व कौशल विकसित करने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा की यह प्रशिक्षण सिर्फ फौज के लिए नहीं, जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए अत्यंत उपयोगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है