9कोडपी59 काली पट्टी बांध विरोध जताते कुली. झुमरीतिलैया. देश व्यापी हड़ताल के तहत राष्ट्रीय कुली मोर्चा के आह्वान पर बुधवार को रेलवे स्टेशन पर कार्यरत निबंधत कुलियों ने विरोध प्रदर्शन किया. कुलियों ने हाथों पर काली पट्टी बांध केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध जताया और रेल मंत्री के नाम पत्र भेजा. इस दौरान सरकार से रोजगार और सामाजिक सुरक्षा की गारंटी की मांग की गयी. मोर्चा के कोऑर्डिनेटर राहुल कुमार ने कहा कि पिछले बजट सत्र में विभिन्न सांसदों द्वारा रेलवे कुलियों के रोजगार और सामाजिक सुरक्षा के प्रश्न को उठाया गया था. इनके जवाब में रेल मंत्रालय ने कहा था कि रेलवे के कुलियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, विश्राम गृह, वर्दी, रेलवे पास आदि सामाजिक सुरक्षा रेलवे द्वारा प्रदान की जा रही है. यह भी कि 2008 की तरह रेलवे कुलियों को समायोजित करने के लिए जांच कराई जा रही है. वहीं जमीनी हकीकत इसके उलट है. ऐसी कोई सूचना देश में कहीं से भी नही है कि रेलवे कुलियों को समायोजित करने के लिए रेल मंत्रालय द्वारा कोई जांच करायी जा रही है. मौके पर छोटेलाल यादव, मनोज मंडल, लीलधारी मंडल, प्रकाश कुमार, मंटू कुमार, जयशंकर प्रसाद, मनोज कुमार, रमेश यादव, शिवशंकर प्रसाद,रामानंद सिंह, घनश्याम सिंह, कमलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है