ईंट रखने के मामले में युवक पर जानलेवा हमला

घटना को लेकर शिवशक्ति नगर निवासी कुमार गौरव उर्फ मनोज उर्फ लालू ने थाना में आवेदन दिया है,

By DEEPESH KUMAR | December 16, 2025 9:19 PM

झुमरीतिलैया. थाना क्षेत्र के शिव शक्ति नगर गौशाला रोड में मारपीट का एक मामला प्रकाश में आया है. घटना को लेकर शिवशक्ति नगर निवासी कुमार गौरव उर्फ मनोज उर्फ लालू ने थाना में आवेदन दिया है, जिसमें तीन लोगों के खिलाफ मारपीट व छिनतई करने का आरोप लगाया है. आवेदन में कहा है कि सोमवार की शाम करीब 6:30 बजे वे अपने घर पर थे. इस दौरान प्रकाश यादव (पिता छोटू यादव) ने मुझे फोन कर एक दुकान पर बुलाया. जब मैं दुकान पर पहुंचा, तो वहां उनके अलावा दो अन्य लोग पिंटू यादव (पिता जीवलाल यादव) व विशाल यादव (पिता नारायण यादव) मौजूद थे. सभी मडुआटांड़ वार्ड नंबर 28 निवासी हैं. मेरे पहुंचते ही तीनों ने ईंट हटाने को लेकर गाली गलौज करने लगे और हमला कर दिया. धारदार हथियार से मेरे सिर पर वार किया, जिससे मेरा सिर दो जगह फट गया. वे लोग मुझ पर लाठी डंडे से भी प्रहार करने लगे. उनलोगों ने मेरे गले से सोने का चेन एवं 12000 रुपये छीन लिये. घर पहुंच कर मैंने थाना को फोन किया. पुलिस आयी और मुझे थाना ले आयी. वहां से सदर अस्पताल कोडरमा भेजा गया. ज्ञात हो कि गाैरव अपने घर के सामने सार्वजनिक गोवर्धन मैदान में ईंट रखते थे. तीनों आरोपी उन्हें वहां ईंट रखने से मना करते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है