मरकच्चो के लिपिक की कोडरमा स्टेशन पर मौत

कोडरमा जंक्शन पर सोमवार की शाम मरकच्चो प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है.

By VIKASH NATH | December 23, 2025 6:18 PM

प्रतिनिधि झुमरीतिलैया . कोडरमा जंक्शन पर सोमवार की शाम मरकच्चो प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक लिपिक की तबीयत बिगड़ने से मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी के अनुसार लिपिक पंकज कुमार मूल रूप से नवादा बिहार का रहने वाला था. वह गया जी अपनी पत्नी से मिलने जम्मूतवी एक्सप्रेस से जाने वाला था. ट्रेन पकड़ने की हड़बड़ी में वह प्लेटफार्म पर दौड़ पड़े जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म पर ही गिरकर बेहोश हो गये. घटना की सूचना मिलने के बाद आरपीएफ के जवानों ने तुरंत उन्हें एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों के अनुसार मौत का कारण हृदय गति रुकना बताया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलते ही मरकच्चो प्रखंड के बीडीओ व प्रखंड कार्यालय के अन्य कर्मचारी सदर अस्पताल पहुंचे और मामले की पूरी जानकारी ले कानूनी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. सहकर्मियों ने देर शाम उनके परिजनों को घटना की सूचना दी. खबर मिलते ही परिजन रात में ही सदर अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार पंकज ने तीन साल पहले मरकच्चो प्रखंड में लिपिक के पद पर योगदान दिया था. उनकी पत्नी गया जी में शिक्षिका है. उनके दो छोटे बच्चे हैं. मरकच्चो में हुआ शोक सभा का आयोजन प्रखंड कार्यालय में कार्यरत निम्नवर्गीय लिपिक पंकज कुमार (48 वर्ष) का कोडरमा रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात हुए निधन के बाद मंगलवार को प्रखंड कार्यालय में शोक सभा हुई. शोक सभा में प्रमुख विजय सिंह, बीडीओ हुलास महतो, सीओ परमेश्वर कुशवाहा समेत कार्यालय कर्मी एवं अन्य कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है