कुष्ठ रोग खोज अभियान की शुरुआत, वॉलेंटियर तैनात

जिले में कुष्ठ रोग खोज अभियान-2025 की शुरुआत हुई. अभियान 26 नवंबर तक चलेगा.

By ANUJ SINGH | November 10, 2025 8:43 PM

कोडरमा. जिले में कुष्ठ रोग खोज अभियान-2025 की शुरुआत हुई. अभियान 26 नवंबर तक चलेगा. जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ रमण कुमार ने बताया कि जिले के सभी गांवों में सहिया और पुरुष वॉलेंटियर घर-घर जाकर महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की शारीरिक जांच करेंगे. संदेहास्पद व्यक्तियों की सूची तैयार करेंगे. प्रत्येक पांच गांव पर एक सुपरवाइजर नियुक्त किया गया है, जो सहिया के कार्यों का निरीक्षण एवं सहयोग करेंगे. डॉ रमण ने बताया कि कोडरमा के सभी प्रखंडों में इस अभियान के तहत जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है