कोडरमा पिंक ने कोडरमा रेड को चार विकेट से हराया

केडीसीए जूनियर टैलेंट सर्च क्रिकेट टूर्नामेंट में कोडरमा रेड और कोडरमा पिंक के बीच मैच खेला गया.

By ANUJ SINGH | October 17, 2025 8:06 PM

कोडरमा. जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में खेले जा रहे केडीसीए जूनियर टैलेंट सर्च क्रिकेट टूर्नामेंट में कोडरमा रेड और कोडरमा पिंक के बीच मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में कोडरमा रेड ने 16.5 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 72 रन बनाये. बाद में बल्लेबाजी करने उतरी कोडरमा पिंक की टीम 9.1 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर जीत दर्ज कर ली. बेहतर खेल के लिए शिवम कुमार को मैन ऑफ द मैच जेएससीए लाइफ मेंबर कृष्णा बरहपुरिया के हाथों दिया गया. अंपायर नमन कुमार व प्रिंस पांडेय तथा स्कोरर सत्यम कुमार थे. मौके पर केडीसीए अध्यक्ष अमरजीत सिंह छाबड़ा, सचिव दिनेश सिंह कृष्णा बरहपुरिया, विवेकानंद चौधरी, अनिल सिंह, मनोज सहाय पिंकू, आलोक पांडेय, उमेश सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, विशाल कुमार, सोनू खान, ओम प्रकाश, धर्मेंद्र कौशिक, मुकेश प्रभाकर, सुनील कश्यप, अभिराज गौतम, अजय राणा, रोहित भारती, सुशांत वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है