पारा गिरते ही कोडरमा के बाजार में गर्म कपड़ों की बड़ी बिक्री

ठंड के दस्तक देते ही शहर समेत ग्रामीण इलाकों में जनजीवन पर असर पड़ा है.

By ANUJ SINGH | November 18, 2025 8:23 PM

झुमरीतिलैया. ठंड के दस्तक देते ही शहर समेत ग्रामीण इलाकों में जनजीवन पर असर पड़ा है. सुबह और शाम सिहरन महसूस की जा रही है. लगातार तापमान में गिरावट के बीच गर्म कपड़ों की खरीदारी के लिए दुकानों में भीड़ लगने लगी है. दुकानों समेत स्टॉलों पर स्वेटर, जैकेट, ब्लेजर, टोपी, मफलर और ट्राउजर सज चुके हैं. शहर के भगवती मार्केट के बाहर लगे कुछ विशेष स्टॉल पर लोगों को कम कीमत पर सर्दी के कपड़े उपलब्ध हैं. इससे आमलोगों को राहत मिली है. अस्थायी स्टॉलों पर बच्चों के गर्म कपड़े जैसे लोअर, टॉप, अटैच्ड लोअर-टॉप, हुड्डी और आकर्षक टोपी के रेंज उपलब्ध हैं. बड़ों के लिये विभिन्न डिजाइन और रंगों में टोपी, मफलर और लेडीज स्वेटर की बिक्री हो रही है. दुकानदार भोला ने बताया कि सबसे ज्यादा मांग शर्ट की है. इसकी कीमत 150 से 300 रुपये के बीच है. इसके अलावा तरह-तरह के जैकेट 500 से 1500 रुपये तक में उपलब्ध हैं. कंबल की कीमत 250 से 2000 रुपये तक है. लेडीज स्वेटर 250 से 800 रुपये में मिल रहे हैं. टोपी-मफलर 80 से 200 रुपये तक में मिल रहे हैं. उन्होंने बताया कि स्थानीय अस्थायी दुकानदारों के साथ-साथ डोमचांच से आये कई व्यापारी भी यहां दुकान लगाकर लोगों को सस्ती दरों पर सामान उपलब्ध करा रहे हैं. ठंड की आहट के साथ अभ्रकांचल का अधिकतम और न्यूनतम तापमान लुढ़कने लगा है. मंगलवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है