राइफल शूटिंग में कौण्डिनिया स्कूल के विद्यार्थी बने उपविजेता

राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कौण्डिनिया पब्लिक स्कूल के अलावा कई स्कूलों के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया.

By ANUJ SINGH | November 6, 2025 9:03 PM

झुमरीतिलैया. कौण्डिनिया पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया के कैंपस में तृतीय कोडरमा जिला राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में कौण्डिनिया पब्लिक स्कूल के अलावा कई स्कूलों के करीब 150 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी तुषार राय कौणिडनिया पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष सह रिटायर्ड आइपीएस ऑफिसर राजीव रंजन सिंह, निदेशिका मंजू सिंह, अकादमिक डायरेक्टर विक्रांत सिंह, प्राचार्य संजय सिन्हा, कोडरमा जिला राइफल एसोसिएशन के सचिव प्रिंस मिश्रा ने रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. संचालन शिक्षिका अंजली ने किया. तत्पश्चात स्कूल के अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने मुख्य अतिथि तुषार राय को शॉल तथा फ्लावर पॉट देकर सम्मानित किया. इसके बाद कौण्डिनिया पब्लिक स्कूल की छात्रा अदिति कुमारी तथा रिद्धिमा वर्मा ने स्वागत गान प्रस्तुत किये. प्रतियोगिता में प्रिंस साव, पायल कुमारी, आर्य राज को मुख्य अतिथि तुषार राय ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया. अंश कुमार, प्रियंका साहू, सूरज कुमार, अक्षरा सिंह ने सिल्वर पदक तथा अंजनी सिंह विवान सिंह, अनुमान कृष्णा, अर्णव तथा जुनैद ने कांस्य पदक जीतकर कौण्डिनिया परिवार को गौरवान्वित किया. मुख्य अतिथि तुषार राय ने उन्हें उनकी जीत पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने उपस्थित तमाम प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी. धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य संजय सिन्हा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है