झामुमो नेता को मातृ शोक
उनके निधन पर जन प्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने शोक व्यक्त किया.
मरकच्चो. नवलशाही थाना क्षेत्र के कुशमई निवासी झामुमो नेता तारणी प्रसाद की माता 95 वर्षीया भुनेश्वरी देवी का निधन शनिवार की सुबह उनके आवास पर हो गया. स्थानीय मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. उनके निधन पर जन प्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने शोक व्यक्त किया. उनकी अंतिम यात्रा में जिप अध्यक्ष रामधन यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, झामुमो जिलाध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय, सचिव पवन माइकल कुजूर, बैजनाथ मेहता, समाजसेवी सह भाजपा नेता बबुन मोदी, स्थानीय मुखिया बीना देवी, उप मुखिया शकुंतला देवी, मनोज यादव, किशोर यादव, वीरेंद्र यादव, उत्तम अग्रवाल, विश्वनाथ सिंह, सुखदेव मोदी, छोटू मोदी, उदय बनर्जी, शत्रुघ्न प्रसाद, खीरु साव, महेंद्र यादव, मुरली राम सहित कई लोग शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
