जेजे कॉलेज के विद्यार्थी कला-संस्कृति महोत्सव के लिए रवाना

कार्यक्रम का आयोजन 15 से 17 दिसंबर तक हजारीबाग में किया जा रहा है

By DEEPESH KUMAR | December 14, 2025 9:28 PM

कोडरमा. जेजे कॉलेज के छात्र-छात्राएं महोत्सव में भाग लेने के लिए हजारीबाग रवाना हुए. विश्वविद्यालय स्तर के इस महोत्सव में अपनी कला और संस्कृति की सतरंगी छटा बिखेरने को लेकर विद्यार्थियों में खास उमंग देखने को मिला. विनोबा भावे विवि द्वारा अंतर महाविद्यालय अंगीभूत महाविद्यालयों के लिए त्रिदिवसीय कला एवं संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन 15 से 17 दिसंबर तक हजारीबाग में किया जा रहा है. कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जेजे कॉलेज से 60 छात्र-छात्राएं रविवार को हजारीबाग के लिए रवाना हुए. प्राचार्य डॉ मिथिलेश उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं की टीम को रवाना किया. उन्होंने कहा कि कला और संस्कृति केवल मंचीय प्रदर्शन नहीं, बल्कि हमारी पहचान और आत्मा का प्रतिबिंब है. टीम प्रबंधन की जिम्मेदारी बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष संजय कुमार को सौंपी गयी है, जबकि समूह नेतृत्व की भूमिका मिथुन सिंह निभा रहे हैं. जानकारी दी गयी कि सोमवार सुबह 8:30 बजे विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा भव्य झांकी निकाली जायेगी. इसमें जेजे कॉलेज द्वारा बिरसा मुंडा के जीवन पर आधारित झांकी प्रस्तुत की जायेगी, जिसमें झारखंड की संस्कृति, सरहुल, करमा जैसे पारंपरिक दृश्यों को जीवंत रूप में दर्शाया जायेगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में कुल 28 सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी. इनमें पोस्टर निर्माण में विकसित भारत और हमारा झारखंड विषय, लोकनृत्य, चित्रकला, रंगोली, कार्टून आधारित प्रस्तुति एवं नृत्य कार्यक्रमों के माध्यम से छात्र-छात्राएं अपनी रचनात्मक प्रतिभा की सतरंगी छटा बिखेरेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है