जयनगर, चंदवारा और सपही पिकेट प्रभारी लाइन हाजिर
आरक्षी व पुलिस चालक मंसूर आलम की ओर से किये गये आत्महत्या के मामले में कार्रवाई हुई.
कोडरमा बाजार. आरक्षी व पुलिस चालक मंसूर आलम की ओर से किये गये आत्महत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कार्रवाई करते हुए आरोपों में घिरे जयनगर थाना प्रभारी बबलू सिंह, डोमचांच थाना प्रभारी ओमप्रकाश यादव, सपही पिकेट प्रभारी रमेश मरांडी और जयनगर थाना में पदस्थापित एसआइ अरविंद हांसदा को लाइन हाजिर कर दिया है. थाना प्रभारियों को लाइन हाजिर करने के बाद एसपी के निर्देश पर एसआइ अभिमन्यु कुमार को डोमचांच व उमानाथ सिंह को जयनगर थाना प्रभारी बनाया गया. उल्लेखनीय है कि निलंबित चालक मंसूर आलम ने चंदवारा स्थित पुलिस लाइन में गत एक अक्टूबर को सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या से पूर्व मृतक मंसूर आलम ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमे उपरोक्त चारों पुलिस पदाधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. घटना के बाद मृतक की पत्नी ने चंदवारा थाना में मामला दर्ज करायी थी. इसमें उपरोक्त चारों पुलिस पदाधिकारियों को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया था और प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बॉक्स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
