जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज

संध्या छह से रात्रि 12 बजे तक टूर्नामेंट के सभी लीग मैच खेले जा रहे हैं.

By ANUJ SINGH | November 10, 2025 8:54 PM

झुमरीतिलैया. जीनिस स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित जैन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन पुरुष वर्ग में रुचिका रेंजर, सुप्रिया स्ट्राइकर, श्रव्या स्ट्राइकर, फाइटर टाइटन की टीम सेमीफाइनल में पहुंची. वहीं महिला वर्ग की दो टीमे सेमीफाइनल में पहुंची. संध्या छह से रात्रि 12 बजे तक टूर्नामेंट के सभी लीग मैच खेले जा रहे हैं. 11 नवंबर को रात्रि में महिला एवं पुरुष वर्ग का फाइनल मैच खेला जायेगा. क्रिकेट टूर्नामेंट के जुनून और रोमांच को देखते हुए वेटरन खिलाड़ियों का भी मैच खेला जायेगा. उक्त जानकारी जैन समाज के मीडिया प्रभारी नवीन जैन और राजकुमार अजमेरा ने दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है