विकास योजना की समीक्षा, प्रतिवेतन प्रस्तुत करने का निर्देश
युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति की सभापति सविता महतो गुरुवार को कोडरमा पहुंची.
कोडरमा बाजार. युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति की सभापति सविता महतो गुरुवार को कोडरमा पहुंची. उनके साथ समिति की सदस्य रागिनी सिंह भी थीं. कोडरमा पहुंचने पर डीसी ऋतुराज ने इनका स्वागत किया. परिसदन भवन में समिति की सभापति ने जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. यहां युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास से जुड़ी योजनाओं की जानकारी ली एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया. जिला खेल पदाधिकारी ने समिति को बताया कि जिले में पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए तिलैया डैम में बोट शेड निर्माण किया जा रहा है. एडवेंचर स्पोर्ट्स के तहत बोटिंग की व्यवस्था है. पर्यटन स्थलों के आसपास युवाओं के लिए रोजगार सृजन की दिशा में भी कार्य किये जा रहे हैं. बैठक में जिला समाज कल्याण विभाग व कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं, छात्रावासों की स्थिति समेत मॉडल स्कूलों की जानकारी ली गयी. पेयजल विभाग से पेयजल, जलमीनार व चापानल की स्थिति पर चर्चा हुई. साथ ही कृषि, पशुपालन, सहकारिता एवं पथ प्रमंडल की योजनाओं की समीक्षा कर अद्यतन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीसी ऋतुराज, डीएफओ सौमित्र शुक्ला, डीडीसी रवि जैन, अपर समाहर्ता पूनम कुजूर व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
