सुरक्षा के ख्याल से पिकनिक स्पाॅट का निरीक्षण

नववर्ष पर यहां पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों की भीड़ जुटती है

By DEEPESH KUMAR | December 28, 2025 7:58 PM

सतगावां. प्रखंड स्थित पेट्रो जलप्रपात पिकनिक स्पॉट का रविवार को थाना प्रभारी सौरभ शर्मा ने निरीक्षण किया. नववर्ष पर यहां पिकनिक मनाने के लिए बड़ी संख्या में सैलानियों की भीड़ जुटती है. थाना प्रभारी ने सबसे पहले कुंड के आसपास के पिकनिक स्पॉट का जायजा लिया. इसके बाद पश्चिम दिशा में स्थित प्रमुख पिकनिक स्पॉट का निरीक्षण किया. इसके अलावा पिकनिक के दौरान होने वाली प्रत्येक गतिविधि, स्नान घाटों पर पानी की गहराई तथा सैलानियों के डूबने की आशंका आदि का आकलन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि नववर्ष पर पिकनिक के दौरान विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस पिकनिक स्थलों पर गश्त लगाती रहेगी. इसके बाद अन्य दिनों में भी पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की नजर रहेगी. सौरभ शर्मा ने पिकनिक मनाने वालों से शराब पीकर बाइक नहीं चलाने, पिकनिक के दौरान कुंड की गहराई में नहीं उतरने तथा शाम ढलने के पूर्व ही घर लौट जाने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि पेट्रो जलप्रपात में पिकनिक मनाने के लिए बिहार राज्य के अलावा पड़ोसी प्रखंड गावां सहित कोडरमा समेत अन्य क्षेत्र के लोग भी आते हैं. पेट्रो जलप्रपात जलधारा के बीच चट्टानों की ऊंची-नीची शृंखला तथा तट पर स्थित ऊंचे-ऊंचे दरख्तों का जमावड़ा सैलानियों को अपनी ओर खींचता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है