डीएवी में भारतीय भाषा उत्सव मना

छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति देख प्रभावित हुए लोग

By DEEPESH KUMAR | December 12, 2025 10:33 PM

: छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति देख प्रभावित हुए लोग कोडरमा. डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में चार दिसंबर से 11 दिसंबर तक भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया. इस दौरान विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया. यह उत्सव महाकवि सुब्रमण्यम भारती की जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष आयोजित किया जाता है. कक्षा तृतीय एवं चतुर्थ के बच्चों ने रंग-बिरंगे ट्री बनाकर भारत की भाषाई एकता को रचनात्मक रूप में पेश किया. वर्ग पंचम से षष्ठ के विद्यार्थियों ने तीन भिन्न भाषाओं में कविता व गीत प्रस्तुत कर बहुभाषिक क्षमता का सुंदर प्रदर्शन किया. दयानंद, विवेकानंद, रामकृष्ण और राजा राममोहन राय सदन के बच्चों ने देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, कला, वेशभूषा, खानपान, रीति रिवाज से संबंधित प्रस्तुति दी. प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि यह उत्सव बच्चों की रचनात्मक, कलात्मक और भावात्मक प्रतिभा को सामने लाने का अवसर है. भारतीय भाषा उत्सव का उद्देश्य भारत की भाषाई विविधता, सांस्कृतिक समृद्धि और भाषाई गौरव को पुनर्जीवित करना है. इससे विद्यार्थियों में अपनी मातृभाषा के प्रति गर्व, सम्मान और अपनत्व की भावना जागृत होती है. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुपरवाइजरी हेड मौसुमी मल्लिक, वरिष्ठ शिक्षक कुमार सतीश सिंह, जयदेव आचार्या, दिनेश कुमार दुबे, उज्ज्वल घोष, अनिल कुमार, धर्मेंद्र पाठक, सोनल केसरी, चारों सदनों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है