उजाला कांप्लेक्स में सुकून कैफेटेरिया का शुभारंभ
उदघाटन पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने किया
झुमरीतिलैया. शहर के उजाला कांप्लेक्स में गुरुवार को सुकून कैफेटेरिया जीरो ग्रेवीटी पोड्स का शुभारंभ हुआ. इसका उदघाटन पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने किया. उन्होंने कहा कि यहां एक छत के नीचे बच्चों और परिवार के लिए गेम एवं मसाज की सुविधा उपलब्ध होगी यह अच्छी बात है. प्रबंधक मोहम्मद शाहरुख, सैफ अली, शाहबाज आलम व समीर अहमद ने संयुक्त रूप से बताया कि इस सेंटर में वीआर गेम और सेंड बॉक्स, रिलेक्स फुट मौज जैसे सुविधाएं 99 रुपये से लेकर 199 रुपये तक में मिलेंगी. अन्य गेम की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी. मौके पर आइसीआइसीआई बैंक के प्रबंधक मुजफ्फर हुसैन, गुलाम जिलानी, अरशद खान, विशाल सूद, अभिषेक जायसवाल, विशाल भदानी, डॉ राखी भदानी, मनोज यादव, खलील अहमद, राकेश शर्मा, अभिषेक पांडेय, सदरुल होदा, मो सारिक, मो हसन, कृष्ण नंदन पोद्दार, गोपाल कंदोई, आनंद कुमार, राकेश शर्मा, विनीत संघई, सुकून के मैनेजर मोहम्मद जीशान व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
