चुटियारो में फल-फूल रहा है अवैध शराब का कारोबार

प्रखंड के तमाय पंचायत अंतर्गत चुटियारो में धड़ल्ले से अवैध महुआ शराब की भट्ठी का संचालन हो रहा है.

By ANUJ SINGH | October 10, 2025 8:37 PM

जयनगर. प्रखंड के तमाय पंचायत अंतर्गत चुटियारो में धड़ल्ले से अवैध महुआ शराब की भट्ठी का संचालन हो रहा है. पुलिस और उत्पाद विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है. बताया जाता है कि यहां अवैध शराब की दर्जनों भट्ठियां हैं, जहां रात भर शराब बनाकर अहले सुबह इधर-उधर कर दिया जाता है. यहां बनी शराब की आपूर्ति फोरलेन चौक, हीरोडीह, पहाड़पुर, महेशमराय, नवादा आदि क्षेत्रों में की जाती है. दुर्गा पूजा के दौरान भी इलाके में छापेमारी नहीं हुई. यहां जमकर शराब की बिक्री हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है